- दूसरी दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने तीन विकेट पर बनाए 102 रन

- भामाशाह पार्क में चल रहा है यूपी और गोवा के बीच मैच

Meerut। सीके नायडू ट्रॉफी में दूसरे दिन यूपी की टीम ने पहली पारी के आधार पर 61 रन की बढ़त बना ली है। यूपी की टीम 257 रन ऑल आउट हो गई। गोवा की टीम पहले दिन 196 रन पर ऑल आउट हो गई थी। गोवा ने दूसरी पारी ने तीन विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं।

शतकीय साझेदारी

यूपी टीम के ओपनर शिवम चौधरी और शुभम अग्रवाल ने एक बार फिर से शतकीय साझेदारी की। 132 रन पर दोनों की साझेदारी टूटी। शिवम ने जहां 81 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं शुभम ने 46 रन ताबड़तोड़ 61 रन बनाए। इससे पहले मैच में उड़ीसा के खिलाफ दोनों ने शतक लगाए थे।

गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

यूपी को मैच जीतना है तो उसको जल्द ही गोवा की टीम को आउट करना होगा। मैच में अभी दो दिन का समय बाकी है। क्योंकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा की टीम ने तीन विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। यदि गेंदबाज गोवा को दो सौ रन से पहले ऑल आउट कर देते हैं तो यूपी को मैच जीतने पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी। वहीं शिवम ने 13 ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट लिए।

Posted By: Inextlive