- एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में रिक्त सीटों पर लिया जाएगा नामांकन

- 21 को होगी कागजात की जांच के लिए स्लॉट बुकिंग

PATNA : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग 22 अगस्त से प्रारंभ होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग वेबसाइट पर अपलोड शिड्यूल के अनुसार ही होगी। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट बुधवार तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कागजात की जांच के लिए स्लॉट बुकिंग 21 को होगी। इसी दौरान अलॉटमेंट ऑर्डर भी अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसिलिंग 22 से 23 अगस्त तक होगी। जबकि निजी मेडिकल कॉलेज के लिए 24 को प्रस्तावित है। सरकारी डेंटल व वेटनरी कॉलेज और प्राइवेट डेंटल कॉलेज के लिए काउंसिलिंग 25 अगस्त को होगी।

: मॉपअप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ :

मेडिकल कॉलेजों में सेकेंड राउंड के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए बीसीईसीई मॉपअप राउंड आयोजित करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी जिन्होंने अभीतक आवेदन नहीं किया है उन्हें रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। मॉपअप राउंड के लिए 22 अगस्त की सुबह 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। जबकि शुल्क 12:00 बजे रात तक अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर संशोधन के लिए पोर्टल 23 को ओपन रहेगा। 24 को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। मॉपअप राउंड का काउंसिलिंग शिड्यूल 24 के बाद अपलोड किया जाएगा।

Posted By: Inextlive