मोदी सरकार के वादे के अनुसार गुरूवार को दिल्‍ली से आगरा के बींच में पहली सेमी बुलेट ट्रेन के ट्रायल लिया गया. इस ट्रायल में रेल सरंक्षा आयुक्‍त पीके वाजपेयी आगरा डिविजन के डीआरएम विजय सहगल समेत रेलवे के 50 वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे.


देश में पहली बार चली सेमी बुलेट ट्रेनइंडिया में सेमी बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल आज गुरूवार को पूरा कर लिया गया. इस सेमी बुलेट ट्रेन को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से आगरा के बींच चलाया गया. गौरतलब है कि ट्रायल के दौरान ट्रेन को छह पूर्व निर्धारित जगहों पर रोका गया जिससे ट्रेन में मौजूद उपकरणों, सिग्नल, ट्रैक और अन्य जरूरी बातों की जानकारी ली गई. इस ट्रायल को सेफली पूरा करने के लिए ट्रेन को सिर्फ 12 डब्बों के साथ चलाया गया. इस मौके पर रेल सरंक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी, आगरा डिविजन के डीआरएम विजय सहगल समेत रेलवे के 50 वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह ट्रेन अपने शेड्यूल के हिसाब दोपहर 1:20 बजे आगरा पहुंचेगी. इसके बाद करीब 2:20 बजे यह ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन का दिल्ली पहुंचने का टाइम 4:25 रखा गया है. 5400 हॉर्स पॉवर का है इंजन
इस सेमी बुलेट ट्रेन का इंजन 5400 हॉर्स पॉवर का है. इसके साथ ही ट्रेन में सिर्फ 10 पैसेंजर बोगी हैं. इसके अलावा इस ट्रेन में दो पॉवर कार भी लगाई गईं थीं. रेलवे के पीआरओ भूपिंदर ढिल्लन ने बताया कि यह ट्रेन नवंबर से आम लोगों के लिए शुरू होगी. इसके साथ ही उन्होनें बताया कि इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इससे पहले यह ट्रायल तीन जुलाई को हुआ था तब यह ट्रेन 100 मिनट में आगरा पहुंची थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra