प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बोर्ड ने सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

पांच दिन में पेपर लीक के दो मामले सामने आने पर बोर्ड ने दिखाई सख्ती

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी। बोर्ड सचिव ने इस संबंध में सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश जारी किया है। इस बार पांच दिन के अंदर ही प्रश्नपत्र लीक होने के दो मामलों से बोर्ड में हड़कंप है। अधिकारियों की मानें तो प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।

परीक्षा के बाद होगी कार्रवाई

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक को लेकर यूपी बोर्ड भी सख्त है। इस बारे में बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इसके बाद भी लापरवाही बर्दास्त करने योग्य नहीं है। जांच कराकर पूरे मामले को परीक्षा समिति के सामने रखा जाएगा। इसके बाद दोषी अधिकारियों व शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे में मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है।

वर्तमान में बोर्ड का ध्यान परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना है। ऐसे मामलों को परीक्षा समिति के सामने भेजा जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive