आखिर क्‍या हैं वो राज जो किसी प्‍यार भरे रिश्‍ते को हमेशा जवान बनाए रखते हैं। हर कपल चाहता है कि उनका प्‍यार कभी कम ना हो हमेशा जवान बना रहे। लेकिन ऐसा किसी जादू के जोर से नहीं हो सकता बल्‍कि उसके लिए कोशिश करनी होती है लगातार मेहनत करनी पड़ती है। आइए बतायें की क्‍या हैं वो 10 तरीके जिन्‍हें अपना कर आप अपने प्‍यार के रिश्‍ते को कामयाब बना सकते हैं।

वैसे ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप जानते नहीं हैं लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया पर जिन्होंने ध्यान दिया उनका प्यार और रिश्ता एक मिसाल बन गया। आइए आज एक बार फिर आपको याद दिला दें कैसे जवां रहता है प्यार और बना रहता है रिश्ता कामयाब और खूबसूरत।
एक दुसरे में ढूंढें खुशी
प्यार का पहला और अहम् रूल है कि आप एक दूसरे के साथ खुश रहें। एक दूसरे से बातें करें, एक दूसरे की मदद करें और जिंदगी के उतार चढ़ाव में एक दूसरे का साथ ना छोड़ें।
लड़ाई में रिश्ते को बिगड़ने ना दें
कोई कपल ऐसा नहीं होता जो एकदम एक जैसा सोचे और माने। हरेक में मतभेद होते हैं और बहस भी पर इसे मतभेद को मनभेद ना बनने देना ही सफल रिश्ते की कुंजी है। इसके लिए जरूरी है कि लड़ाई या बहस के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच समझ कर करें। अपमान जनक टिप्पणी ना करें और अपनी बात तो रखें पर एक दूसरे को चोट पहुंचाने के प्रयास से बचें। सबसे बड़ी बात अगर सामने वाले की बात सही है तो अपनी बात पर अड़े ना रहें।
चार बातों का खास रखें ख्याल
नजर अंदाज करें यानि किसी बात को पकड़ कर ना बैठें बल्कि बहस के दौरान कही सुनी बातों को नजरअंदाज कर दें। बदला लेने की कोशिश ना करें यानी मन में ये ना सोचें की इसे तो सजा मिलनी चाहिए नाही हकीकत में ऐसी कोशिश करें की चोट पहुंचायें ना फिजिकली ना इमोशनली। भूल जाए यानि छोटी छोटी लड़ाइयों को भुलाने का माद्दा रखें और अच्छी बातों को याद करें। सबसे बड़ी बात माफ करना सीखें बहस के दौरान कही गयी बातों को दिल में रख कर नाराज ना हों बल्कि एक दूसरे को माफ करना सीखें। गलतियों के लिए भी और डिफरेंसेज के लिए भी।
वादों पर खरे उतरें
कामयाब कपल असल में एक दूसरे से वादे नहीं करते बल्कि कमिटमेंट करते हैं और उन पर खरे उतरते हैं। रिश्ते में आपके पास मध्य मार्ग नहीं होता आप रिश्ते में होते हैं या नहीं होते और मजबूत रिश्ते में आप अपने पास मध्य मार्ग का विकल्प रखते भी नहीं हैं कभी भी बेईमान होने के लिए चोर रास्ता नहीं ढूंढते। अच्छे और बुरे में अपने अपनी शादी की कस्मों को निभाने वाले कपल ही कामयाब रिश्ता जी पाते हैं।
एक दूसरे के बारे में रहे सकारात्मक
जीहां अच्छे रिश्ते को मजबूत बनाती है एक दूसरे के बारे में सकारात्मक सोच। प्यार, सम्मान और हमदर्दी के साथ साथ एक दूसरे के इतने नजदीक रहें कि आपको दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है ये हमेशा मालूम होना चाहिए। हमेशा उन बातों को याद रखें जो सामने वाले में अच्छी हैं उन्हें नहीं जो गलत हो गयी हैं।  
साझेदारी रखें
कामयाब कपल हमेशा एक दूसरे के साथ उनकी पसंद ना पसंद में साझेदारी रखते हैं। जैसे एक को पढ़ने का शौक है तो दूसरा उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेता है और दूसरे को र्स्पोटस पसंद है तो पहला उसे पसंद करने लगता है और फिर मिल कर वो एक दूसरे की पसंद को इंज्वॉय करते हैं।  
कामयाब कपल हमेशा करते हैं डेटिंग
यहां डेटिंग का मतलब है कि कामयाब जोड़े एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। वे कितने भी बिजी हों एक दूसरे के साथ बेहतर वक्त गुजारने का मौका निकाल लेते हैं। कभी किसी शाम एक दूसरे के साथ फेवरेट कॉफी शॉप पर टाइम बिता कर या दरिया किनारे हाथों में हाथ डाल कर टहल कर या फिर कोई पसंदीदा किताब की लाइने एक दूसरे के लिए दोहराते हुए काउच पर आढ़े तिरछे पड़े रह कर या कोई इंट्रेस्टिंग मैच टीवी पर देखते हुए एक दूसरे की बाहों में पड़े रह कर स्नैक्स खाते हुए। 

एक दूसरे को खुश करें
बर्थ डे पर अलार्म की जगह अगर सुबह सवेरे बर्थडे की विश का मैसेज बजने लगे तो कोई भी पार्टनर अपने साथी के इस जैस्चर से खुश तो हो ही जाएगा उसका प्यार भी दुगना हो जाएगा। बस ऐसे ही एक दूसरे को खुशियों के छोटे छोटे पर अनमोल पल देते रहें और रिलेशन को और स्ट्रांग बनाते रहें।
आधे आधे की नहीं 60/40 की उम्मीद रखें
शादी में अक्सर कहा जाता है कि एब कुछ आधा होता है। पर इसकी बजाय आप सोचें की ये रेशियो 60/40 का भी हो सकता है यानि आप अपना 60 परसेंट देंगे और सामने से बदले में 40 परसेंट भी मिलेगा तो ये आपके लिए ठीक है। सोचिए अगर दोनों ही पार्टनर ऐसा ही सोच कर चलेंगे तो रिश्ते में प्यार अपने आप ही दुगने से ज्यादा हो जाएगा।
एक समान रखें जीवन मूल्य
जीहां अगर आप की लाइफ को लेकर अप्रोच अलग अलग हासेगी तो एक रिश्ते के कामयाबी के चांसेज घट जाते हैं। एक पैसे को सब कुछ समझे और दूसरा एकदम फिजूल तो खर्चों पर रोज झगड़ा स्वाभाविक है। ऐसा तमाम मामलों पर डिसीजन लेते टाइम होता है। इसलिए एक दूसरे की वैल्युज को अडाप्ट करने का प्रयास करें।
असल में कामयाब शादी का मतलब ये नहीं है कि आप ने एकदम राइट व्यक्ति से रिश्ता जोड़ा है बल्कि कामयाब शादी का मतलब है कि आप एक राइट पर्सन हैं।

Posted By: Molly Seth