-सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किए निर्देश

-सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर नियामक ने दी सफाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वॉट्सअप और सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से डीएलएड प्रशिक्षण 2018 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि को लेकर लगातार नई-नई अफवाहें फैल रही थीं। इसे लेकर प्रशिक्षुओं में संशय की स्थिति बनी हुई थी। मामले की जानकारी होने के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी राजशेखर सिंह की ओर से सभी डायट प्राचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज कर जानकारी दी। इसमें ऐसे भ्रामक प्रचार को पूरी तरह से निराधार बताया गया है। रजिस्ट्रार ने पत्र के जरिए बताया है कि सोशल मीडिया एवं वॉट्सअप पर वायरल हो रहे डीएलएड प्रशिक्षण 2018 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बदलने को लेकर चल रह सूचनाएं पूर्णतया गलत हैं। ऐसे में इन सूचनाओं पर किसी भी प्रकार का भरोसा ना किया जाए।

पूर्व निर्धारित तिथि पर परीक्षाएं

परीक्षा नियामक प्राधिकारी रजिस्ट्रार राजशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही होगी। उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि व समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रार ने सभी जिलों के डीआईओएस व डायट प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वह परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए। जिससे परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कत उत्पन्न ना हो सके।

Posted By: Inextlive