- समिति ने कहा कमेटी बना दी गयी है

PATNA(24 Nov):

मंगलवार को शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में एक बार फिर वित्तरहित स्कूलों के अनुदान का मामला सामने आया। अनुदान के मामले पर बोलते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ ने विभाग को जानकारी दी कि सभी स्कूलों को अनुदान दे दिया गया है। लेकिन सचिव के इस बात का विरोध शुरु हो गया है। सूत्रों की माने तो ख्0क्0 में दिए गए अनुदान में से ख्म्क् विद्यालयों को पैसा दिया गया बांकी के ब्भ्8 विद्यालयों का अबतक अनुदान नहीं मिला है। वहीं ख्0क्क् के लिए अनुदान राशि ख् अरब 8भ् करोड भी सरकार जारी कर चुकी है। लेकिन अबतक स्कूलों तक अनुदान की राशि पहुंची नहीं है।

7 नवंबर को दिया गया था आदेश

7 नवंबर को भी विभाग ने समिति को आदेश दिया था कि दस दिनों के अंदर विद्यालयों को अनुदान उपलब्ध करा दिया जाय। बताया गया कि 7क्भ् वित्तरहित स्कूलों में मात्र क्म्क् स्कूलों को ही अनुदान की राशि उपलब्ध हो पायी है। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर साधू ने बताया कि सचिव विभाग और शिक्षक दोनो को गुमराह कर रहे हैं। वहीं समिति के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि अब तक चुनाव और पर्व के कारण अनुदान नहीं दिया गया था। कमेटी बना दी गयी है और जल्द ही विद्यालयों को अनुदान उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive