सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रैक्टिकल को ले जारी किए निर्देश

राजकीय शिक्षकों के न होने पर ही एडेड कॉलेज के शिक्षक की सेवा लेने का निर्देश

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए इस बार राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के परीक्षकों के लिए राजकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को वरीयता दी जाए। पिछले सालों में आयी समस्या को देखते हुए इस बार ये निर्णय लिया गया है। राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी यदि आवश्यकता होती है तो सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को परीक्षक बनाया जाए। ताकि परीक्षा दौरान कोई समस्या न खड़ी हो।

विवाद के बाद उठाया कदम

बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में लास्ट इयर हुए विवाद के बाद इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये कदम उठाया। सचिव शैल यादव ने बताया कि राजकीय एवं एडेड विद्यालयों के शिक्षकों पर बोर्ड नियंत्रण है। ऐसे में उन्हें ही परीक्षक बनाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष लखनऊ में डिग्री कालेज के शिक्षकों को परीक्षक बनाने के बाद उठे विवाद में बोर्ड को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

Posted By: Inextlive