The Delhi police is on high alert and Section 144 has been deployed in the New Delhi district.Sonia Gandhi meet protestors today. In an early morning action on Saturday the police removed all protestors from Vijay Chowk and were taken to an undisclosed location by a bus.

पूरी दिल्ली 'वी वांट जस्िटस' के नारों से गूंज रही है. विजय चौक, इंडिया गेट और जंतर-मंतर हर ओर प्रोटेस्टर गैंगरेप के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. प्रोटेस्टर्स का गुस्सा देखकर घबराई दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. इन इलाकों पर आने वाली भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली में 7 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं. पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्ट, बाराखम्भा, मंडी हाउस और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

इंडिया गेट पर प्रोटेस्ट की मंजूरी

प्रोटेस्ट करने वाले लोगों के आगे आखिरकार दिल्ली पुलिस ने अपनी हार मान ली है. इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस ने प्रोटेस्ट करने की इजाजत दे दी है. पहले रविवार सुबह से ही यहां से प्रोटेस्टर्स को हटाने की कोशिश की जा रही थी. मगर प्रोटेस्ट करने वाले यहां से हटे नहीं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रोटेस्ट की इजाजत दे दी. यहां प्रोटेस्ट करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सोनिया ने की प्रोटेस्टर्स से बात
सोनिया गांधी ने रविवार को प्रोटेस्टर्स से बातचीत की. सोनिया गांधी ने 5 प्रोटेस्टर्स को बैठक के लिए बुलाया था. इस बैठक में आरपीएन सिंह भी शामिल थे. बाद में इस बैठक में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी शामिल हो गए थे. सोनिया गांधी ने इन लोगों को आश्वासन दिया है कि गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
थमा नहीं लोगों का आक्रोश
प्रोटेस्टर का विरोध रुक नहीं रहा है. सरकार के तमाम वादों के बाद भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने जबरन प्रोटेस्टर को इंडिया गेट से हटाया. पुलिस ने उन्हें बसों में भरकर वहां से हटाया. इस दौरान कई प्रोटेस्टर बस के नीचे घुस गए. लोगों ने इस मौके पर अपना कड़ा विरोध दिखा रहे लोगों ने दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित के बेटे और सांसद संदीप दीक्षित की गाड़ी रोक दी. दिल्ली पुलिस अभी भी इंडिया गेट और विजय चौक से लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है.

Posted By: Garima Shukla