बीएसए आफिस में शासनादेश जला कर जताया विरोध

शिक्षा अनुभाग पर नाकामी छिपाने का लगाया आरोप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर शासन में हुई शिकायत के बाद विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र के विरोध में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जुटे खंड शिक्षा अधिकारियों ने विशेष सचिव की ओर से जारी आदेश की कापी जलाई। उन्होंने शिक्षा अनुभाग पर अपनी नाकामी व कुप्रबंधन छिपाने का आरोप लगाया।

नहीं उपलब्ध न्यूनतम साधन

खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि शासन की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य के लिए आवश्यक न्यूनतम साधन जैसे कार्यालय स्टाफ, लिपिक, वाहन आदि नहीं दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संसाधनों के अभाव में बेसिक शिक्षा की संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण पूरी निष्ठा और लगन से किया जा रहा है, जबकि शासन व विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों का उत्पीड़न हो रहा है। विरोध के दौरान उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र, जनपदीय अध्यक्ष शाखा प्रयागराज अर्जुन सिंह, मंत्री संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive