संसद में बाॅलीवुड का समर्थन करते हुए बयान देने वाली जया बच्चन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर सिक्योरिटी और टाइट कर दी है।

मुंबई (एएनआई)। मुंबई पुलिस ने बुधवार को सेलिब्रिटी युगल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के मुंबई निवास - जलसा के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस ने कहा कि बच्चन के घर के बाहर यह सुरक्षा जया बच्चन के संसद में दिए गए बयान के बाद बढ़ाई गई है। बता दें इन दिनों बाॅलीवुड में ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी खूब छापेमारी कर रही। यही बात सांसद रवि किशन ने संसद में कही तो जया को नागवार गुजरी। उन्होंने रवि का नाम लिए बिना काफी कुछ कह डाला। जिसके बाद बाॅलीवुड दो भागों में बंट गया, कुछ जया के बयान की अलोचना कर रहे तो कुछ उनके समर्थन में खड़े हैं।

जया बच्चन ने दिया था ये बयान
बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम लिए बगैर, जिन्होंने सोमवार को फिल्म उद्योग में ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो से हैं फिल्म उद्योग, उन्होंने इसके खिलाफ बोला।' जया ने यह भी कहा कि सरकार को मनोरंजन उद्योग द्वारा खड़े होना चाहिए जब कुछ लोग इसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले लोगों को सोशल मीडिया द्वारा "झूठा" बताया जा रहा है। चार बार राज्यसभा सांसद रहीं जया बच्चन ने मंगलवार को फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश को लेकर उच्च सदन में शून्यकाल नोटिस दिया था।

क्या कहा था रवि किशन ने
देश में मादक पदार्थों की तस्करी के जारी मुद्दे से निपटने के लिए, भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को केंद्र से इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्र से पड़ोसी देशों की साजिश का भी अंत करने को कहा है, जो यहां युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं। लोकसभा में बोलते हुए, सांसद रवि किशन ने भारत में नशीली दवाओं के मामलों, इसकी आपूर्ति और खपत के मुद्दे को संबोधित किया। किशन ने अपनी चिंता व्यक्त की क्योंकि फिल्म उद्योग भी ड्रग्स की लत के मुद्दे से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, "यह चिंता का विषय है कि ड्रग की लत फिल्म उद्योग में भी है। यह देखकर वास्तव में दुख होता है कि जो सितारे रोल मॉडल के रूप में देखे जाते हैं और लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, वे भी नशे की लत में हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari