- दून में शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

- कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब, रिप्लेसमेंट के कारण लेट शुरू हुई वोटिंग

- स्टेट पुलिस के साथ ही पीएसी व पैरामिलिट्री का रहा सख्त पहरा

देहरादून, दून के 1797 पोलिंग बूथ पर थर्सडे को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. चप्पे-चप्पे पर स्टेट पुलिस के साथ ही विभिन्न राज्यों से आई पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात रहे. सिटी में सिक्योरिटी सिस्टम की मॉनिटरिंग की कमान खुद एसपी सिटी ने संभाली. फोर्स के साथ वे कई पोलिंग बूथ पर पहुंची और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. सिटी में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

बूथ के अंदर मोबाइल बैन

पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन पर सख्ती से बैन किया गया था. पोलिंग पार्टी के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी. बूथ पर तैनात सुरक्षा बलों को इसकी सख्त हिदायत दी गई थी. हालांकि, कई वोटर्स मोबाइल फोन के साथ ही पोलिंग बूथ में घुसे. जबकि, कई वोटर्स सिक्योरिटी में तैनात जवानों के पास अपने मोबाइल जमा कराकर बूथ में दाखिल हुए और वोट कास्ट किया.

किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. सिक्योरिटी सिस्टम सख्त था और कई पोलिंग बूथ का हमने खुद फोर्स के साथ इंस्पेक्शन किया. मतदान शांतिपूर्ण रहा.

श्वेता चौबे, एसपी सिटी.

Posted By: Ravi Pal