RANCHI: खेलगांव में क्म् व क्7 को सरकार का मोस्ट अवेटेड प्रोग्राम मोमेंटम झारखंड के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा पर लगातार मंथन जारी है। कार्यक्रम स्थल खेलगांव के हरिवंश टाना भगत के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ मेहमानों के लिए वीवीआइपी अस्थाई कैंप बन रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री का कक्ष भी बना हुआ है। यहां की सुरक्षा पर मंथन की कड़ी में ही रविवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का मॉक ड्रिल हुआ। वीवीआइपी कैंप में बने सीएम के कक्ष को आतंकियों के वेश में चार जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया था। एटीएस के कमांडो ने घेराबंदी कर चारों आतंकियों को मार गिराया। मॉक ड्रिल का यह दृश्य एटीएस की ताकत को दिखा गया। इस ड्रिल का जायजा लेने सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह पहुंचे थे।

डीएसपी बहामन टुटी कर रहे थे लीड

सीएम कक्ष पर कब्जे की इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व डीएसपी बहामन टुटी कर रहे थे। यह ड्रिल हाउस इंटरवेंशन टीम (एचआइटी) था। चार आतंकियों को मारने के लिए एटीएस के क्8 कमांडो को लगाया गया था। हीट कमांडो के रूप में एसआइ व कमांडो के रूप में जवान थे। दो-दो कमांडो की टुकड़ी आतंकियों के करीब तक धीरे-धीरे पहुंच रही थी, ताकि ऑपरेशन को सफल बनाया जा सके।

Posted By: Inextlive