- परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने का था निर्देश

- एग्जाम सेंटर्स में सिर्फ दो सिपाही ही मिले तैनात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे थे। केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान उस आदेश का उल्टा असर ही देखने को मिला। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने सिटी के कुछ केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दूसरी पाली में गुरुवार को प्रमुख विषयों की परीक्षा थी, ऐसे में परीक्षा केन्द्रों पर खास व्यवस्था की उम्मीद पर जब रिपोर्टर ढाई बजे सीएवी इंटर कालेज पहुंचा तो यहां पर गेट के पास ही दो सिपाही डंडा लेकर दिखे। दोनों सिपाही मोबाइल फोन में भी मस्त दिखे। रिपोर्टर के परीक्षा केन्द्र के अंदर जाते देख स्कूल के एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने टोका तो सिपाहियों की भी नजर पड़ी। जिसके बाद रिपोर्टर ने दोनों सिपाहियों से डंडा के साथ ड्यूटी के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें थाने से ही कोई असलहा नहीं मिला है। ऐसे में वह डंडा लेकर ही परीक्षा केन्द्र पर तैनात हैं।

हमनें तो सशस्त्र सिपाही की मांग की थी

सीएवी इंटर कालेज में बगैर किसी सशस्त्र के तैनात सिपाहियों के बारे में जब प्रिंसिपल डॉ। त्रिभुवन पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से सशस्त्र पुलिस बल सुरक्षा के लिए मांग की गई थी, लेकिन चौक कोतवाली से सिर्फ यहीं दो सिपाही तैनात किए गए हैं। वहीं सीएवी इंटर कालेज के बाद रिपोर्टर केपी इंटर कालेज पहुंचा। यहां तो सिर्फ एक ही सिपाही मौके पर तैनात मिला। प्रिंसिपल डॉ। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए जो व्यवस्था मिली, उसके अनुरूप स्कूल में सुरक्षा उपलब्ध है। क्लास रूम में किसी भी प्रकार की नकल रोकने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, लेकिन जहां तक बात सुरक्षा की है तो उसके लिए पुलिस विभाग को करना है।

Posted By: Inextlive