-वेटनरी कॉलेज और एसकेएम में प्रोग्राम, पटना के बाद मुजफ्फरपुर में पार्टी का कार्यक्रम

-राजधानी के कई मार्ग घंटों रहेंगे बंद, पीएमसीएच में डॉक्टर, दवा और बेड तैयार

PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे को लेकर वेटनरी कॉलेज मैदान से लेकर कृष्ण मेमोरियल हॉल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मोदी एयरपोर्ट से सुबह क्0 बजे वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। छह इनॉगरेशन प्रोग्राम के बाद पीएम एसकेएम में आवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। वेटनरी कॉलेज के सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने लिया है वहीं एसकेएम की सुरक्षा व्यवस्था भी एसपीजी और जिला पुलिस ने ली है। गांधी मैदान के पास बैरिकेटिंग की गई है जो एसकेएम तक रहेगी।

ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव

पीएम के एयरपोर्ट लैंड करते ही पटना के कई मार्ग सुबह क्0 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। इसमें वेटनरी कॉलेज और एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाले वाहनों को चितकोहरा, राइडिंग रोड, फुलवारीशरीफ, जेल और बीएमपी की ओर से ड्राप गेट पर बंद कर दिया जाएगा। साथ ही बेली रोड को भी बंद किया जाएगा। पीएम कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक रूट का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें दानापुर-दीघा रोड सहित फुलवारीशरीफ-मीठापुर मार्ग चुन सकते हैं। दानापुर से दीघा रूट होकर पटना पहुंच सकते हैं।

प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रम

-पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग सुबह क्0.क्भ् बजे

-एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना सुबह क्0.ख्0 बजे

-वेटनरी कॉलेज आगमन सुबह क्0.फ्0 बजे

-पांच योजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास सुबह क्0.फ्0 से क्क्.फ्0 बजे तक

-वेटनरी कॉलेज कैंपस से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल रवाना क्क्.फ्भ् बजे

-श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगमन सुबह क्क्.भ्0 बजे

-श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आईसीएआर फाउंडेशन डे व अवार्ड सेरेमनी सुबह क्क्.भ्0 बजे से दोपहर क्ख्.भ्0 बजे तक

-श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से एयरपोर्ट स्टेट हैंगर रवाना दोपहर क्ख्.भ्भ् बजे

-स्टेट हैंगर से मुजफ्फरपुर रवाना दोपहर क्.क्भ् बजे

-मुजफ्फरपुर हेलीपैड पर आगमन दोपहर क्.भ्0 बजे

-हेलीपैड से चक्कर मैदान आगमन दोपहर ख् बजे

-चक्कर मैदान में रैली दोपहर ख् से फ्.फ्0 बजे

-मुजफ्फरपुर हेलीपैड के लिए रवाना दोपहर फ्.फ्भ् बजे

-मुजफ्फरपुर से पटना एयरपोर्ट रवाना होंगे फ्.ब्भ् बजे

-पटना एयरपोर्ट आगमन शाम ब्.ख्0 बजे

-एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना शाम ब्.ख्भ् बजे

Posted By: Inextlive