ALLAHABAD: महाशिवरात्रि पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सिक्योरिटी के तगड़े बंदोबस्त किए गए है। माघ मेला एरिया की सिक्योरिटी तो बढ़ा दी ही गई है, प्रमुख शिव मंदिरों पर भी मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। मेला एरिया में तो रविवार दोपहर से ही गाडि़यों की इंट्री बैन कर दी गई।

मेला एरिया में घाट की सिक्योरिटी कमांडो के हवाले रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से तो मेला पर नजर रखी जा ही रही है, पहले से ही आ चुकी गाडि़यों की भी तलाशी ली जा रही है। मेला एरिया की बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉयड से भी चेकिंग करवाई गई। इसके साथ ही सिटी के प्रमुख शिव मंदिरों की सिक्योरिटी के लिए अलग से फोर्स लगा दी गई है। थानेदारों को आदेश दिया गया है कि कांच के बर्तन में दूध ले जाने से लोगों को रोकें। यह कदम कांच के टूटने से लोगों के घायल होने की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।

प्रमुख मंदिर

मनकामेश्वर मंदिर

नागवासुकी मंदिर दारागंज

भालेगिरी कटघर

पंचमुखी महादेव तिलक रोड बलुआघाट

तक्षकतीर्थ दरियाबाद

पडि़ला महादेव, फाफामऊ

हनुमत निकेतन सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive