GORAKHPUR: रिपब्लिक डे पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और बम डिस्पोजल दस्ता ने मॉक ड्रिल किया। बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्कवायड टीम ने बैग में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पर पहुंचकर उसे डिस्पोज कर दिया। शुक्रवार को एक सूचना प्रसारित की गई। बताया गया कि प्लेटफार्म पर एक बैग पड़ा है। उसमें कोई संदिग्ध वस्तु होने की संभावना है। हो सकता है कि बैग के भीतर कोई विस्फोटक रखा गया हो। सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी, आरपीएफ, कैंट पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। पब्लिक को किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो इसका ध्यान रखते हुए संदिग्ध बैग की तलाशी लेने बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचा। बैग खोलने पर टीम ने तब राहत महसूस की। जब उसमें से किसी यात्री के कपड़े, मोबाइल, श्रृंगार के सामान मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बाद यात्रियों को बताया गया कि मॉक ड्रिल चल रही थी।

Posted By: Inextlive