जब से इंडिया में बुलेट ट्रेन आने की बात शुरू हुई है तभी से लोगों ने इस जानदार और शानदार ट्रेन का इन्‍तजार करना शुरू कर दिया है। यूं तो सबसे पहले मुंबई अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन कॉरीडोर का सबसे पहले शुरू होना है पर अब यूपी वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। बुलेट ट्रेन चलने का अगला रूट फाइनल हो गया है जो दिल्‍ली से कोलकाता वाया लखनऊ और वाराणसी होते हुए जाएगा। इस बुलेट ट्रेन के शुरू होने पर दिल्‍ली से कोलकाता की 1513 किमी की दूरी केवल 5 घंटे में पूरी हो सकेगी। दिल्‍ली से कोलकाता वाया वाराणसी बुलेट ट्रेन के बारे में कुछ खास बातें जानें नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड्स में।


बुलेट ट्रेन दिल्ली से वाराणसी की 782 किमी की दूरी केवल 2 घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी


दिल्ली वाराणसी कॉरिडोर की लागत होगी 43,000 करोड़ रुपए


दिल्ली कोलकाता बुलेट ट्रेन देश के इन मुख्य शहरों से गुजरेगी - अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, बक्सर, पटना, गया, धनबाद, आसनसोल और बर्दवान।

 

 

दिल्ली कोलकाता बुलेट ट्रेन का सफर आखिर कैसा होगा, देखें बस एक मिनट में।

Posted By: Chandramohan Mishra