- डेटा लीक कांड के चलते उलझन में अफसर

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट का पेंच उलझ गया है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी का रिजल्ट प्रस्तावित था। लेकिन डेटालीक कांड व एजेंसी का पेंच न सुलझने से यूनिवर्सिटी रिजल्ट जारी नहीं कर पाई। वहीं शुक्रवार को यूनिवर्सिटी अधिकारी दिन भर इसके लिए मशक्कत करते रहे। यूनिवर्सिटी फरवरी में एसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया बिना किसी समस्या के चली, यूनिवर्सिटी के दावे के मुताबिक इसका संचालन श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। लेकिन, अचानक ही श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड ने यूनिवर्सिटी के दावे को खारिज कर दिया। रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू हुई तो यूपी टेक्निकल एजुकेशन फेडरेशन नेएसईई के डाटा लीक किए जाने की शिकायत की।

कंपनी ने खुद को पूरी प्रक्रिया से किया अलग

फेडरेशन ने डेटा भी वीसी को दे दिया। मामले में जांच शुरू हो गई श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड पर भी सवाल उठे तो कंपनी ने म् मई को वीसी को लेटर लिखकर एसईई की पूरी प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया। कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज एपी पंवार ने कहा कि कंपनी ने एसईई का कोई काम नहीं किया है। मामले में वीसी ने जांच कमिटी बना दी थी। वीसी ने श्रीट्रॉन के अधिकारियों को भी तलब किया था। कंपनी के अधिकारियों ने अभी इसपर जवाब नहीं दिया।

रिजल्ट से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए वीसी ने कमिटी बनाई है। कमिटी की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कमलेश कुमार, रजिस्ट्रार यूपीटीयू

Posted By: Inextlive