यूं तो बॉलीवुड में हर साल तमाम एक से बढ़कर एक फिल्‍में बनती हैं जिनमें बड़े सितारे अपनी एक्‍टिंग और अदाओं के जलवे बिखेरते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में हिट मूवीज सीक्‍वेल की बाढ़ देखकर कहना पड़ता है कि शायद अब बॉलीवुड में लोग कम दिमाग खर्च करके ही ज्‍यादा पैसा कमाना चाहते हैं। इसी सोच के कारण तमाम हिट फिल्‍मों के सीक्‍वल बहुत ही बकवास साबित हुए। उनमें से कुछ ने तो बॉक्‍स ऑफिस पर काम चलाऊ बिजनेस भी किया लेकिन बाकी फिल्‍में तो औंधे मुहं पड़ी दिखाई दीं। आइए देखें बॉलीवुड की टॉप टेन सबसे बकवास मूवी सीक्‍वल।

#1 अब तक छप्पन 2 : मुंबई पुलिस के इन्काउंटर स्पेशिलस्ट की कहानी पर बनी 2004 में रिलीज हुई नाना पाटेकर की सुपरहिट मूवी अब तक छप्पन की यह सीक्वल 2015 में रिलीज हुई। फिल्म में बेहतरीन एक्टर आशुतोष राणा और गुल पनाग भी थे, लेकिन यह फिल्म देखकर दर्शकों को न रोमांच का एहसास हुआ और न ही रियलिटी का। यानि कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सुपर फ्लॉप साबित हुई।

#3 कृष 3 : ऋतिक रोशन की सुपर हिट मूवी कोई मिल गया का पहला सीक्वल कृष बना 2006 में। यह दोनों मूवीज ही सुपरहिट रहीं। इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा सीक्वल कृष 3 रिलीज हुआ। दो दो ग्लैमरस एक्ट्रेस, कई खतरनाक विलेन और हाईटेक विजुअल इफेक्क्ट्स के बावजूद कृष 3 दर्शकों को अपनी ओर खींच नहीं सकी।

#5 डबल धमाल : 2007 में आई इंदर कुमार की सुपर हिट कॉमेडी मूवी धमाल ने दर्शकों को जितना हंसाया था। 2011 में आई इसकी मूवी सीक्वल डबल धमाल (धमाल 2) हॉट कंगना और मल्लिका शेरावत के ग्लैमर के बावजूद पिट गई।

#7 यमला पगला दीवाना 2 : धर्मेंद्र पा जी और उनके पुत्तरों सनी देओल और बॉबी देओल की रोमांटिक कॉमेडी मूवी यमला पगला दीवाना तो अच्छी चली थी, लेकिन दो साल बाद 2013 में आई इसकी सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 में बाप बेटों की जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई।

एक्ट्रेसेज जो फिल्मों में हुईं फ्लॉप तो बिजनेस में किया टॉप

#9 वेलकम बैक : अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कटरीना को लेकर बनी रॉम-कॉम मूवी ‘वेलकम’ की सीक्वल ‘वेलकम बैक’ 2015 में रिलीज हुई। सीक्वल में हॉट श्रुति हासन और जॉन अब्राहम ने काफी मसाला जोड़ा था, लेकिन वेलकम की तुलना मे वेलकम बैक पुरी तरह से फुस्स हो गई।

कभी हॉट मॉडल, कभी ड्रग सप्लायर और कभी साध्वी ये एक्ट्रेस बदलती रही है कितने रूप

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra