इस हफ्ते की शुरुआत 6 जनवरी सोमवार को पुत्रदा एकादशी व्रत के साथ हो रही है। वहीं 8 जनवरी को प्रदोष व्रत पड़ा रहा है। इसी के साथ 10 तारीख को पूर्णिमा के साथ चंद्र ग्रहण भी है।


कानपुर। इस हफ्ते कई बड़े व्रत व त्योहार पड़ रहे हैं। ये हफ्ता 6 जनवरी से शुरु हो रहा है और 13 जनवरी को खत्म हो रहा है। वहीं सप्ताह की शुरुआत 6 जनवरी को पुत्रदा एकादशी व्रत के साथ हो रही है। इसके एक दिन बाद 8 जनवरी को साल का पहला प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। साथ ही 10 जनवरी को पूर्णिमा व चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है। इस दिन घाट पर लोग स्नान कर दीप जलाते हैं...6 जनवरी, सोमवार-पुत्रदा एकादशी व्रत8 जनवरी, बुधवार-प्रदोष व्रत

10 जनवरी, शुक्रवार-चंद्र ग्रहण-स्नान-दान-व्रतादि की पौषी पूर्णिमा-पुष्याभिषेक यात्रा -शाकम्भरी -शाकम्भरी जयन्ती11 जनवरी, शनिवार-माघ कृष्ण पक्षारम्भ12 जनवरी, रविवार-श्री स्वामी विवेकानन्द जयन्ती13 जनवरी, सोमवार-संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।-रिद्धि विजय त्रिपाठी
Happy New Year 2020 fast and festivals calendar: जनवरी से दिसंबर तक साल 2020 के सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, इस दिन मनेगी होली

Posted By: Vandana Sharma