बॉलीवुड के जबरदस्‍त एक्‍टर परेश रावल के बारे में भला कौन नहीं जानता. 30 मई 1950 को अहमदाबाद के गुजरात में पैदा हुए परेश रावल ने बतौर विलेन इंडस्‍ट्री में कदम रखा लेकिन अब 'हेराफेरी' 'फ‍िर हेराफेरी' और 'OMG' सरीखी फ‍िल्‍मों को करने के बाद इन्‍होंने हास्‍य कलाकार के रूप में यहां जो जगह बनाई उसे हिला पाना शायद ही किसी के लिए मुमकिन हो. बॉलीवुड के अलावा एक और क्षेत्र ऐसा है जहां इन्‍होंने अब अपना लोहा मनवाने की ठान ली है. यह क्षेत्र है राजनीति का. अपनी फ‍िल्‍मों से लोगों को गुदगुदाने के बाद अब परेश रावल ने लोगों की सेवा करने का मन बनाया और इसके लिए चुन लिया क्षेत्र राजनीति का. इस समय परेश अहमदाबाद पश्चिम से भाजपा के सांसद हैं. ऐसे कई सांसद हुए जिन्‍हें इस पद की कुर्सी तो मिल गई लेकिन उसके बाद उन्‍होंने अपने क्षेत्र को लेकर जिम्‍मेदारियों का टोकरा अपने सिर पर नहीं रखा. वहीं परेश उन सांसदों में से एक हैं जो चुने जाने के बाद लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. आइए जाने सांसद बनने के बाद क्‍या-क्‍या कर रहे हैं हमारे 'हेराफेरी' के 'बाबू भइया'.

1 सबसे पहले अपनी पत्नी संग बांटी खुशी
अहमदाबाद क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद 5 जून को परेश रावल ने सबसे पहले संसद भवन के सामने अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी नई जिम्मेदारियों के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया. कुछ ऐसे...

After the first day at parliament, have taken oath as parliamentarian. pic.twitter.com/iQPMPfSZog

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 5, 2014
2 - भाजपा के एलके जडेजा की ओर से किए गए तमाम सराहनीय कार्यों को लेकर भाजपा सांसद परेश रावल ने 17 जून को अहमदाबाद शहर में प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया और उनके कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी सराहना की. इसके साथ ही इस सम्मेलन के दौरान वह अपनी टीम के हर एक सदस्य से भी मिले.

Attending delegate meet of Ahmedabad city, very effective work by @IKJadejaBJP @rakeshshah147 & all the team members. pic.twitter.com/HTv7205jej

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 17, 2014
3 - अहमदाबाद (पश्चिम) की अपनी टीम के कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रतिनिधियों के साथ परेश रावल ने 17 जून को ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए भविष्य के कामों की रूपरेखा तैयार की.

With my team of Ahmedabad east karyakarta & org.delegates from party, meeting for future work for constituency. pic.twitter.com/D8vifoTVjH

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 17, 2014
4 - 28 जुलाई को इन्होंने यहां के पुरषोत्तम नगर (निकोल) में स्थित नगर महापालिका के एक स्कूल में स्कूल व छात्रों की जरूरतों से रूबरू होने के लिए स्कूल का दौरा किया.

Visited municipal school at purshottam nagar ( Nikol ) to understand the need of the school & students pic.twitter.com/zyj67PY4DY

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 28, 2014
5 - 28 जुलाई को ही अहमदाबाद के खानपुर में स्थित अपने लोकसभा जन संपर्क कार्यालय का परेश रावल ने CM आनंदीबेन के हाथों उद्घाटन करवाया.

Hon. CM Shrimati Aanandiben has inaugurated my Loksabha Jan Sampark Karyalaya at Khanpur, Ahmedabad. pic.twitter.com/9Vdj9G3oWh

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 28, 2014
6 - 28 जुलाई को ही मेयर मीनाक्षी बेन, को-ऑरपोरेटर्स और AMC के अफसरों के साथ पिछले कुछ रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर चर्चा के लिए बैठक की.

Had a very fruitful meeting with @MayorMeenaxiben, corporators & officers of AMC for their pending issues at center. pic.twitter.com/5N4ALvzXwz

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 28, 2014


7 - 11 सितंबर को गुजरात में बेहतर रेल सेवाओं के लिए DRM और अहमदाबाद रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और साथ ही हर तरह के विकास कार्य के लिए वहां के लोगों से अपने पूरे सहयोग का भरोसा भी जताया.

visited Ahmedabad junction and DRM for the improvement at rail services in Gujarat, have assured my all support. pic.twitter.com/TfVF6dI6yn

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 11, 2014
8 - 12 सितंबर को सांसद परेश रावल अहमदाबार के एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली और हवाई अड्डे का भी हर स्तर पर जायजा लिया. इसके बाद इन्होंने यहां भी हर तरह के सहयोग का भरोसा जताया.

Yesterday, Met the authorities of Ahmedabad airport for Airport facility development. Very supportive administration. pic.twitter.com/SrBnguaylf

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 13, 2014
9 - 13 सितंबर को सांसद अहमदाबाद में थैलेसेमिया से पीड़ित कुछ बच्चों से मिले और उनके अच्छे होने के लिए जितना संभव हो सके, अपनी ओर से उतने सहयोग का वादा किया.

Met the wonderful children yesterday who are suffering from thalassemia, will do what ever best possible for them. pic.twitter.com/kXXNRKmDqR

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 13, 2014


10 - 14 सितंबर को परेश रावल अहमदाबाद के राजपुर-जखोरा गांव पहुंचे और इस गांव को मॉडल गांव बनाने के लेकर यहां के लोगों से विस्तारपूर्वक चर्च की.

At the village Rajpur-Jakhora for detail discussion over making this village as model village (PM'vision). pic.twitter.com/9Nges5xnxr

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 14, 2014
11 - 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के 'Make in India' कार्यक्रम के तहत उसके लोगो का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया.

"Make in India" Logo for Media & Entertainment Industry. I am backing the Make in India Movement ! pic.twitter.com/n38zQInvvh

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 25, 2014
12 - 3 नवंबर को नरोडा, अहमदाबाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के स्वच्छता अभीयान का कुछ तरह हिस्सा बने परेश रावल.

स्वच्छता अभीयान, कार्यकर्ताओं के साथ ! नरोडा, अहमदाबाद . pic.twitter.com/y2otHAuZMH

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 4, 2014
13 - 4 नवंबर को गांधी नगर के बीजेपी ऑफिस में दहेगम संगठन कार्यकर्ताओं के साथ विकास पर चर्चा की.

Yesterday with Dahegam Sanghathan Karyakarta at Gandhinagar Dist. BJP office . pic.twitter.com/tSZsGTHTrB

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 5, 2014


14 - 4 नवंबर को ही सांसद परेश रावल ने गांधीनगर के वावोल में भाजपा कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

Yesterday with Gandhinagar BJP Karyakarta for new year greetings at Vavol, Gandhinagar. pic.twitter.com/2WI6zjs7Ow

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 5, 2014
15 - 5 नवंबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोसाइटी और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन करने के लिए सांसद ने अहमदाबाद के स्कूलों का दौरा किया. वहां के स्लेबस और पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी भी ली.

#SwachhBharatMission Education of social responsibility towards the society & nation. must be in school syllabus. pic.twitter.com/U2HdFffiBI

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 5, 2014
16 - बतौर सांसद लोगों की मदद करने के लिए परेश रावल ने अपनी एक वेबसाइट, मोबाइल और टैब अप्लीकेशं को लॉन्च किया. उसका उद्घाटन CM आनंदीबेन से करवाया.

Hon.CM Shrimati @anandibenpatel has inaugurated my website, mobile, & tab.application for the use of people. pic.twitter.com/CXYgtFcmPj

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 5, 2014
17 - 13 नवंबर को परेश रावल ने अहमदाबाद से इलाहाबाद के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

Feeling good to be a part of flagging off the departure of new train from #ahmedabad to #allahabad pic.twitter.com/B6dh0diSBx

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 13, 2014
18 - 26 दिसंबर को अपने गोद लिए गांव राजपुर-जखोरा में सांसद परेश रावल ने स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करवा कर जीतने वालों को पुरस्कार दिया.

With the villagers of Rajpur-Jakhora, village I have adopted. One of it's kind of first cleaning competition & awards pic.twitter.com/1N3X0PSMFd

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 26, 2014
19 - अपने निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में 10 मार्च 2015 को solarimpulse 2 का सांसद ने जोरदार स्वागत किया.

A warm welcome to the @solarimpulse 2 at my constituency, Ahmedabad. pic.twitter.com/ssYZVlcAj0

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 10, 2015
20 - 14 मार्च 2015 को अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के लिए आयोजित भूमि पूजन में भी लिया भाग.

Today, Hon @anandibenpatel will do "bhoomi Poojan" for the first phase work of Amdavad metro rail project pic.twitter.com/6n2fQlm7Vz

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 14, 2015
21 - 25 मार्च 2015 को गुजरात में भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान में भाग लेने पहुंचे परेश रावल.

Have participated in @BJP_Gujarat membership drive at Dahegam today morning. pic.twitter.com/x75KvooxRQ

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 25, 2015
22 - 26 मार्च 2015 को गांधीनगर के राजपुर गांव में प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ अपनी कीमती समय बिताया और उनकी बातें व समस्याएं भी सुनीं.

Spent wonderful time with primary school children of Rajpur village of Gandhinagar District . pic.twitter.com/hoO1H8KKLc

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 26, 2015
23 - 26 मार्च को ही राजपुर-जखोरा गांव में इन्होंने एक हेल्थ-चेकअप कैम्प का आयोजन करवाया और खुद भी उसमें शामिल रहे. इस दौरान वह वहां आने वाले  सभी लोगों व डॉक्टरों से भी मिले.

Have Participated in health check-up camp of Model village Rajpur-Jakhora today. Interacted with people & doctors. pic.twitter.com/nduA77kOQ3

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 26, 2015
24 - 26 मार्च 2015 को राजपुर गांव में इन्होंने मां बात्सल्य स्वास्थ्य कार्ड भी बंटवाए. इस कार्ड से इन्होंने लोगों को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचने का दावा किया.

Distributed the MAA Vatsalya health card to villagers of Rajpur. Wonderful health benefits to villagers by State. pic.twitter.com/36nKVZv0XF

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 26, 2015 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma