पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को अनोखे तरीके से बधाई दी है। सहवाग की देखा-देखी सचिन भी किंग खान को नए स्टाईल में बधाई देख चर्चा में आ गए...

कानपुर। अक्सर अपने अतरंगे ट्वीट के जरिए लोगों को जन्मदिन की बधाई देने वाले वीरेंद्र सहवाग इस बार फिर चर्चा में आ गए। सहवाग ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अपने स्टाईल में जन्मदिन की बधाई दी। 2 नवंबर को शाहरुख अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में सहवाग ने सुबह-सुबह उनको ट्वीट कर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। वीरू ने ट्वीट में लिखा, 'आपको हमेशा सफलता और खुशियां मिलें। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक बार मैं किंग पेयर (दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट) हुआ था। तब मैंने सोचा था कि इसे आर्यभटृ को समर्पित करना चाहिए मगर आज मैं इसे आपको डेडीकेट करता हूं। हैप्पी बर्थडे।' आपको बता दें सहवाग ने अपने ट्वीट में जीरो पर आउट होने का इसलिए जिक्र किया क्योंकि शाहरुख की अगली मूवी का नाम 'जीरो' है।

Wish you lots of success and happiness always, @iamsrk . I once scored a king pair against England in Birmingham, thought it was dedicated to only Aryabhatta ,now also wholeheartedly dedicate it to you :) Happy Birthday ! pic.twitter.com/hvZdH9Y4D1

— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 2, 2018

सचिन ने भी अलग तरह से बधाई
वीरेंद्र सहवाग की तरह सचिन तेंदुलकर ने भी एसआरके को 53वें जन्मदिन की मुबारकबाद दी। सचिन ने वीरू की तरह शाहरुख को स्पेशल बर्थडे विश दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'राज और राहुल नाम के लोग तब तक चार्मिंग नहीं लग सकते जब तक उनके अंदर शाहरुख जैसी थोड़ी बहुत अदा न हो। आने वाले साल के लिए शाहरुख को बहुत-बहुत बधाई।' सचिन का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।

Raj and Rahul wouldn’t have been as charming if they didn’t have a little bit of SRK in them. Have a blessed year ahead, @iamsrk! #HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/kSyF6WBgGx

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2018

क्रिकेट को प्यार करते हैं शाहरुख
आपको बताते चलें कि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भले हों मगर क्रिकेट के प्रति उनका लगाव किसी से छुपा नहीं। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सह-मालिक हैं। अक्सर वह केकेआर के मैच देखने स्टेडियम जाते हैं। यही नहीं टीम इंडिया का मैच देखने के लिए भी वह टाइम निकालकर स्टेडयिम पहुंच जाते हैं। शाहरुख को खेल के प्रति काफी रुचि है।
धोनी ने दिखाया बड़ा दिल, अपने फैन के साथ ली सेल्फी
आउट होकर वापस जाते रोहित को कोहली ने बुलाया वापस, दोबारा करवाई बैटिंग

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari