Sejal Sharma suicide टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी से डेब्यु करने वाली एक्ट्रेस को ऐसा कौन सा दुख था जो उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इस सवाल का जवाब ढूंढने की जिम्मेदारी छोड़ कर सेजल शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गई।

मुंबई, (एएनआई): Sejal Sharma suicide: टेलीविजन अभिनेत्री सेजल शर्मा जिनको दिल तो हैप्पी है जी &य टीवी सीरियल में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, ने शुक्रवार को मीरा रोड स्थित अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

View this post on Instagramये दिवाली घर से दूर वाली | #diwali2019

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on Oct 28, 2019 at 5:40am PDT


तड़के मिली डेड बॉडी
खबर है कि कल सुबह करीब 4 बजे वे फांसी पर लटकी पाई गई थीं। घटना के समय उनके दो दोस्त उसके रेजिडेंस पर मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लिया।

View this post on Instagram🍁

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on Oct 7, 2019 at 12:58am PDT


मिला है सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक सेजल के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उनके साथ हुए हादसे के बाद एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on Sep 26, 2019 at 8:20am PDT


विज्ञापनों में भी किया काम
सेजल ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है। उनके साथ इन एडस में कई बड़े नाम भी शामिल रहे हैं। जैसे वीवो के विज्ञापान में वो आमिर खान के साथ थीं और उषा फैंस के विज्ञापन में उन्होंने क्रिकेटर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ काम किया है।

सह कलाकार खबर सुनकर स्‍तब्‍ध

'हां, यह सच है। मैं यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मेरे लिए इस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है क्योंकि मैं उससे सिर्फ 10 दिन पहले मिला था और हमने रविवार को व्हाट्सएप पर चैट भी की थी। मैं उससे 10 दिन पहले मिला था और वह बिल्कुल ठीक थीं,' अरु के वर्मा, 'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल के सह-कलाकार ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को बताया। शो में सेजल के भाई की भूमिका निभाने वाले वर्मा ने पोर्टल को बताया, 'उनके परिवार को आज सुबह खबर का पता चला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने कल रात आत्महत्या कर ली। उनके परिवार ने उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को उदयपुर ले गए।'

उदयपुर से आई थीं मुंबई

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आत्महत्या के पीछे का कारण दिवंगत अभिनेत्री के निजी जीवन में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। सेजल उदयपुर की रहने वाली हैं और 2017 में मुंबई आईं थीं। स्टार प्लस के शो 'दिल तो हैप्पी जी' में अपनी शुरुआत से पहले, वह कुछ विज्ञापनों में दिखाई दीं। उन्होंने 'आजाद परिंदे' नामक एक वेब सीरिज में भी काम किया था।

Posted By: Molly Seth