विभिन्न स्कूलों के 35 खिलाडि़यों का ट्रेनिंग कैंप में हुआ चयन

ट्रेनिंग बाद प्रयागराज मंडल स्कूल टीम में शामिल किए जाएंगे 18 खिलाड़ी

PRAYAGRAJ: जिला स्तरीय स्कूल इंडिया कप अंडर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 35 खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप के लिए चयनित किए गए। सर्वाधिक दस खिलाड़ी महेंद्र प्रताप स्कूल से हैं। सेंट जोसफ के छह, बिशप जॉनसन स्कूल एवं क्राइस्ट ज्योति स्कूल के पांच-पांच, अग्रसेन से चार, राजकीय अंतर कॉलेज से तीन एवं ग्रीनवुड के दो खिलाडि़यों का चयन हुआ है।

इनकी होगी कैंप में ट्रेनिंग

चयनित खिलाडि़यों में एमपीएस के कार्तिकेय शर्मा, अजीत सिंह, आदित्य यादव, वेद प्रकाश, विवेक पाल, देवेंद्र कुशवाहा, आजाद पांडेय, प्रवर धनराज सिंह, आयुष यादव, आयुष्मान पांडेय व सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र प्रवीण सोनी, अहमद मुस्तफा, प्रथमेश त्रिपाठी, असीम, साई आंजनेय, ओम पंडा एवं बिशप जॉनसन कॉलेज के समीर खान, अंश जैस्वाल, शांतनु रावत, पियुष मिश्र, मो। अंजर शामिल हैं। इसी तरह क्रिस्ट ज्योति स्कूल के छात्र मो। सैफ, आर्यन सिंह, अनुभव मिश्र, कानुरेन्द्र सिंह, अभिजीत सिंह, अग्रसेन कॉलेज से सचिन चंद्रा, राहुल कुमार, महेश शिवांश, आयुष प्रजापति व राजकीय अंतर कॉलेज के अभय प्रताप शिमली, श्लोक प्रधान, सिद्धार्थ पटेल, ग्रीनवुड स्कूल के अनुराग यादव, शास्वत गुप्ता के नाम शामिल हैं। ट्रेनिंग कैंप के लिए आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ खिलाड़ी नार्दन फुटबॉल अकादमी झूंसी के मैदान पर 12 नवंबर को दूसरे पहर तीन बजे तक जमा करना होगा। डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर इंद्रनील घोष ने बताया कि खिलाडि़यों की ट्रेनिंग सोमवार से शुरू होगी। माह के अंत तक 18 खिलाडि़यों का चयन प्रयागराज मंडल की स्कूल टीम के लिए होगा। यह टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।

Posted By: Inextlive