फेसबुक के मैसेजिंग एप Messenger पर नया फीचर्स आ गया है। इसके तहत मैसेंजर पर की गई पुरानी चैट ऑटोमेटिक गायब हो जाएगी। आइए पढ़ें पूरी खबर....


self-destructing message फीचर्सरिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपने मैसेंजर एप के लिए self-destructing फीचर्स ला रहा है। @iOSAppChanges के टि्वटर हैंडल पर एक इस फीचर्स को रिवील किया गया है। जिसके जरिए यूजर्स अपने पुराने मैसेजेस को आसानी से हटा सकते हैं। फिलहाल यह फीचर्स आईओएस पर बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है। इसका ऑफिशियली एनाउंसमेंट होना बाकी है। कब होंगे मैसेज गायब
खबरों की मानें तो यूजर्स को किसी भी चैट के लिए self destructing messages ऑप्शन को इनेबल करना होगा। जिसके बाद इसमें एक मिनट, 15 मिनट, एक घंटा, चार घंटा और एक दिन के ऑप्शन मिलेंगे। यूजर्स को अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जैसे कि यदि किसी यूजर्स ने एक घंटे का self destructing इनेबल किया है। तो ठीक एक घंटे बाद वह चैट ऑटोमेटिक गायब हो जाएगी। आपको बताते चलें कि यह फीचर्स सबसे पहले स्नैपचैट ने शुरु किया था जिसमें कि फोटो और मैसेजेस ऑटोमेटिक गायब हो जाती थीं।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari