- सीसीएसयू कैम्पस में 435 सीटों पर पीजी लेवल पर ट्रेडिशनल व सेल्फ फाइनेंस कोर्स में हैं सीट

- एडिड व गर्वमेंट में भी काफी है सीटें

Meerut । सीसीएस यूनिवर्सिटी में अब पीजी लेवल पर यूनिवर्सिटी ने सीटें जारी कर दी है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में इन कोर्स के लिए दस हजार से अधिक सीटें है। वहीं कैम्पस में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 435 सीटें हैं और राजकीय व एडिड कॉलेजों में भी काफी सीटें कोर्स वाइज है।

कैंपस में 400 से अधिक सीट

सीसीएस यूनिवर्सिटी में पीजी लेवल पर सेल्फ फाइनेंस व ट्रेडिशनल कोर्स के लिए 435 सीटें है। इनमें कोर्स वाइज अधिकतर कोर्स में 20 सीट ही है। वहीं एमएससी एग्रीकल्चर में 15 सीट है।

ये है कैम्पस की सीट

एमए संस्कृत 20

एमए जियोग्राफी 20

एमए एग्री बॉटनी 15

एमए हिंदी 20

एमए पॉलीटिकल साइंस 20

एमए बॉटनी 20

एमए जियोलॉजी 20

एमए इको 20

एमए उर्दू 20

एमए केमिस्ट्री 20

एमए हिस्ट्री 20

एमए फिजिक्स 20

एमए फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी 20

एमए प्लांट 20

एमए शीट साइंस 20

एमएग्री 20

एमए हॉर्टिकल 20

एमए इंग्लिश 20

एमए मैथ्स 20

-----------

ये है कॉलेजों में सीट

कॉलेज कोर्स सीट

डीएन इको 60

डीएन इंग्लिश 30

डीएन मैथ्स 60

डीएन कॉमर्स 60

डीएन बॉटनी 20

डीएन केमिस्ट्री 30

डीएन फिजिक्स 30

डीएन जियोलॉजी 20

इस्माईल कॉमर्स 80

इस्माईल मैथ्स 160

इस्माईल ड्राइंग 20

इस्माईल इको 60

इस्माईल इंग्लिश 60

इस्माईल हिंदी 60

इस्माईल वोकल 20

इस्माईल उूर्द 60

मेरठ कॉलेज कॉमर्स 60

मेरठ कॉलेज डिफेंस 60

मेरठ कॉलेज इंग्लिश 60

एनएएस कॉलेज कॉमर्स 240

एनएएस बायो 80

एनएएस ड्राइंग 20

एनएएस इको 60

एनएएस इंग्लिश 60

एनएएस हिंदी, हिस्ट्री 60-60

आरजी कॉलेज जोलोजी 30

आरजी कॉलेज कामर्स 80

आरजी कॉलेज ड्राइंग 20

आरजी कॉलेज इको 60

आरजी कॉलेज इंग्लिश 60

आरजी कॉलेज होम साइंस 30

कनोहर लाल कामर्स 160

कनोहर लाल ड्राइंग 30

कनोहर लाल इको 60

कनोहर लाल फिलोसिपी 30

Posted By: Inextlive