-दो संस्थाओं के सौजन्य से चाइल्ड अब्यूज विषय पर की गई चर्चा

-दस दिनों से 'एनलाइटमेंट' नाम से विशेष वार्कशॉप का संडे को समापन हुआ

DEHRADUN : सनफ्लावर काउंसिलिंग एंड रेमेडियल सेंटर और एंपावरिंग किड्स के ज्वॉइंट वेंचर में पिछले दस दिनों से चाइल्ड अब्यूज टॉपिक पर 'एनलाइटमेंट' वार्कशॉप संडे को संपन्न हो गई। वर्कशॉप में दस दिन तक टॉपिक के अलग-अलग पहलुओं पर जानकारी दी गई।

साइकोलॉजिकल सेशंस ऑर्गनाइज

इस दौरान मार्शल आ‌र्ट्स और साइकोलॉजिकल सेशंस भी ऑर्गनाइज किए गए, ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके। प्रोगाम के समापन सत्र में सिटी के फेमस साइकोलॉजिस्ट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इनमें डॉ। प्रतिभा शर्मा व डॉ। संगीता खुल्लर ने चाइल्ड अब्यूज को लेकर अपने केस स्ट्डीज भी डिस्कस किए।

अधिकारों की भी जानकारी दी गई

सनफ्लावर काउंसिलिंग एंड रेमेडियल सेंटर की डायरेक्टर गुरलीन बिंद्रा ने बताया कि बच्चों को केंद्रित करते हुए ऑर्गनाइज की गई थी, जिसमें उन्हें आत्मरक्षा और अधिकारों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान पेरेंटिंग सेशन भी ऑर्गनाइज किए गए। दस दिन चली वर्कशॉप में एंपावरिंग किड्स के रोहन धवन का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive