कुछ ही घंटों बाद आने वाले हैं गणपति गजानन आपके भी घर में। हर साल की तरह फिर से सज जाएगी रौनक विघ्‍नहर्ता के पंडालों के रूप में। कहीं लंबोदर कहीं मंगलकर्ता तो कहीं राजा बनकर करेंगे गणपति आगमन। बुधवार को मनाई जानी है गणेश चतुर्थी। इसी त्‍योहार की तैयारियों में लोग लगे हुए हैं जोर-शोर के साथ। ऐसे में बाजारों में चारों ओर गणपति की मूर्तियां नजर आ रही हैं। कोई किसी रूप में तो किसी। मुंबई में सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध 'लालबाग चा राजा' के पंडाल में गजानन की मूर्ति सबसे बड़ी होती है। ये मूर्ति विजयवाड़ा से बनकर आती है। वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार भगवान गणेश को कई नए रूपों में उतारा गया है। जैसे किसी स्‍टेचू में वो अपने पूरे परिवार के साथ सेल्‍फी ले रहे हैं तो किसी वो बाहुबली के रूप में भी हैं। किसी में वर्ल्‍डकप गणेशा तो किसी में अन्‍ना हजारे गणेशा के रूप में इनकी मूर्ति को रूप दिया गया है।

1 . ये मूर्तिकार बप्पा को कितनी बारीकी और सफलता के साथ बाहुबली का लुक दे रहा है।

3 . इस स्टेचू में भगवान श्री गणेश प्रसन्न मुद्रा में अपने परिवार के साथ सेल्फी पोज़ ले रहे हैं।

इन सबके अलावा अगर कोई भगवान श्री गणेश को घर पर खुद ही बनाना चाहे तो बिल्कुल बना सकता है दिगंबर मानिकर और उनके बेटे राजेश की तरह। इन्होंने 22 फुट के गणेश जी बनाए हैं। इस प्रतिमा का वजन 150 किलो है। वहीं आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि इन्होंने इस प्रतिमा को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए सिर्फ टिशु पेपर का इस्तेमाल किया है।

Hindi News from India News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma