The sites where you can get good money out of your old stuff without having to worry about any hassles...


Ebay India

ईबे इंडिया में ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा आप अपना पुराना सामान बेच भी सकते हैं. इसके  लिए आपको ईबे के अकाउंट में जाकर अपने आपको रजिस्टर करना होगा. आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाह रहे हैं, उसकी बेसिक डिटेल लिखनी होगी. प्रोडक्ट का टाइटल, उसकी कंडिशन कैसी है, वह किस ब्रांड का है और उसका छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखने के अलावा उसकी पिक्चर भी लगानी होगी. आप प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिडिंग भी करा सकते हैं या उसको फिक्स्ड सेल प्राइस के साथ भी डिस्प्ले कर सकते हैं.
Website: www.ebay.in
Facebook market
यह थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है जिसके जरिए आप फेसबुक से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं और अपने पुराने प्रोडक्ट्स को बेच भी सकते हैं. प्रोडक्ट को पोस्ट करना बहुत आसान है. इसके लिए सेलर को प्रोडक्ट का टाइटल, लोकेशन, प्राइस डिस्क्रिप्शन लिखना होगा. इसके अलावा प्रोडक्ट की फोटो भी अपलोड करनी होगी. इसके बाद यूजर्स को यह चूज करना होगा कि वे मार्केट प्लेस में इस प्रोडक्ट को पोस्ट करेंगे या केवल अपनी फ्रेंड लिस्ट में. अगर यूजर्स मार्केट प्लेस सेलेक्ट करेंगे तो प्रोडक्ट को सभी देख सकेंगे, लेकिन अगर फ्रेंड लिस्ट में पोस्ट करेंगे तो वह प्रोडक्ट केवल यूजर की फेसबुक वॉल पर पोस्ट होगा जहां फ्रेंड्स ही उस प्रोडक्ट को देख सकेंगे.
Website: www.facebook.com/marketplace
Infibeam
फिलहाल यह साइट केवल पुराने ऑटोमोबाइल्स को सेल करने की फैसिलिटी देती है. इसके लिए आपको साइन अप करके ऑटोमोबाइल सेक्शन में जाना होगा और ऑटोमोबाइल की कैटेगरी को चूज करना होगा. अगर कार बेचना चाहते हैं तो उसकी कैटेगरी में जाकर फॉर्म फिल करें जिसमें अपनी लोकेशन, कार मॉडल, कंडिशन, ओनरशिप डिटेल, व्हीकल की ढेरों इमेज और उसका डिस्क्रिप्शन लिखना होगा. उसके बाद इंफीबीम सेलर को खुद कॉल करेगा ताकि सेलर प्रोडक्ट की लिस्टिंग की ऑथेंटिसिटी चेक कर सकें.
Website: www.infibeam.com
Remember expert's tips for online selling

-प्रोडक्ट्स को ऑन लाइन सेल करते टाइम कई बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.
-ये याद रखें कि कभी भी पब्लिक कम्प्यूटर से ट्रांजेक्शन न करें. ऐसा करने से आपका एकाउंट हैक हो  सकता है.
-ऑन लाइन मिलने वाले ऑफर्स की मेल का रिस्पॉन्स न दें. इस तरह के रिस्पॉन्स को फिसिंग अटैम्पट कहते हैं.
-क्रेडिट कार्ड की कोई भी इंफॉर्मेशन देने से पहले ऑन लाइन शॉपिंग बेवसाइट में URL एडरेस बार https जरूर देखें.
-ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड या चेक का यूज न करके क्रेडिट कार्ड का यूज ही करें.

 

Posted By: Surabhi Yadav