Agra:डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में लेट लतीफी और गड़बडिय़ों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार होम साइंस सहित आधा दर्जन से अधिक कोर्सेस के रिजल्ट में देरी की जा रही है. जिसे लेकर होम साइंस फैकल्टी की स्टूडेंट्स ने कैंपस में हंगामा किया. उन्होंने रिजल्ट में देरी और गड़बडिय़ों का आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स से सुधारने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी.


12 अप्रैल को आना था रिजल्टबताया गया है कि यूनिवर्सिटी के डिफरेंट सेमेस्टर कोर्सेज के एग्जाम दो महीने पहले कराए गए थे। उसका रिजल्ट आज तक नहीं आया, जबकि कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने स्टाफ ने रिजल्ट को लेकर 12 अप्रैल का आश्वासन दिया था, लेकिन रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया गया। इस पर स्टूडेंट यूनियन प्रेसीडेंट नवीन गौतम के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने खंदारी से लेकर यूनिवर्सिटी तक हंगामा काटा। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज स्टाफ का घेराव किया। इसमें गल्र्स स्टूडेंट्स भी शामिल रहीं।लापरवाही पर हो कार्रवाई


यूनीवर्सिटी के सेमेस्ट कोर्सेस के एग्जाम्स में काफी समय बाद भी रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुए हैं। साथ ही कुछ के रोल नंबर में गड़बड़ी है। इस बात से नाराज स्टूडेंट्स ने ट्यूजडे को स्टूडेंट्स ने पहले फैकल्टी ऑफिसर्स से इसकी कंप्लेन की, लेकिन बात न बनती देख खंदारी कैंपस में नारेबाजी की और फिर यूनिवर्सिटी जा धमके। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रिजल्ट को लेकर बरती गई लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कही।इनके आने हैं रिजल्ट

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट और स्टूडेंट लीडर्स ने बताया कि बीटेक, होटल मैनेजमेंट, वोकेशनल कोर्स, एमए हिस्ट्री, एमएसडब्ल्यू आदि कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम हो चुके हैं, लेकिन रिजल्ट का अता-पता नहीं है। पूछे जाने पर यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive