बार के लाइब्रेरी हाल में कैंसर पर आधारित सेमिनार में भयावहता सामने पर आने पर लिया निर्णय

ALLAHABAD: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा लाइब्रेरी हाल में जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से आए डॉ। पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि तंबाकू, एल्कोहल, सुपारी, जंक फूड और एल्कोहल के सेवन से कैंसर अधिक फैलता है। इस दौरान मौजूद अधिवक्ताओं ने इन पदार्थो के सेवन से परहेज करने और बीमारी से बचाव के रास्ते अपनाने का प्रण लिया। साथ ही शुक्रवार से हाईकोर्ट परिसर में गुटखा, सिगरेट आदि के सेवन या ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया।

अधिवक्ता-वादकारी दोनों पर प्रभावी

अधिवक्ता या वादकारी इस तरह के पदार्थो का सेवन करते पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जस्टिस वीके शुक्ला और जस्टिस एमसी त्रिपाठी उपस्थित रहे। अध्यक्षता बार अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने व संचालन महासचिव अशोक सिंह ने किया। दयाशंकर मिश्र, सुनील कुमार सिंह, आनंद मोहन पांडेय, बृजेंद्र पांडेय, रुचिर श्रीवास्तव, सिपाही लाल, सुधीर कुमार चंद्रौल व संयुक्त सचिव प्रेस जनार्दन यादव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive