Jamshedpur: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आईसीएसआई के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा सैटरडे को कंपनीज एक्ट 2013 पर एक सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया.

हुआ presentation
फस्र्ट सेशन में जैमिपोल के एमडी आदर्श अग्र्रवाल व कोलकाता से आए आईसीएसआई के पास्ट प्रेसिडेंट अनिल मुरारका ने ओल्ड व न्यू एक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान आईसीएसआई के ईस्ट इंडिया रिजनल काउंसिल के चेयरमैन दीपक खेतान ने बोर्ड मीटिंग्स, डाइरेक्टर्स अप्वाइंटमेंट व रिम्यूनरेशन से रिलेटेड नए प्रोवीजंस की जानकारी दी।

मिली जानकारी
दूसरे टेक्निकल सेशन में नवरंग सैनी व ललित कुमार ने शेयर कैपिटल,  अलॉटमेंट व डिपॉजिट से संबंधित न्यू प्रोविजंस की जानकारी दी और इस पर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान ममता बिनानी कंपनी अकाउंट व ऑडिट व अंजन कुमार राय ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल व मर्जर्स को प्रोविजंस के संबंध में जानकारी दी। मौके पर सीएस, सीए, सीएमए, कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स व आईसीएसआई स्टूडेंट्स के अलावा राजेश मित्तल, शीतल स्वाई, पीके सिंह मोना, हरप्रीत आदि प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive