फोटो.12-

- केवी इंटर कॉलेज लक्सर में डीबी व डाट्स पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

- टीबी डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित हुई गोष्ठी, स्टूडेंट्स को किया जागरूक

HARIDWAR: केवी इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में स्टूडेंट्स को ट्यूबरकुलॉसिस (टीबी)के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। स्टूडेंट्स को बताया कि टीबी से हर तीन मिनट में दो व्यक्तियों की मौत हो जाती है, सिर्फ डाट्स की दवा ही बीमारी से पार पाने में सहायक है।

अत्यंत संक्रामक है टीबी

सैटरडे को टीबी विभाग की ओर से लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में टीबी व डाट्स को लेकर गोष्ठी की गई। चीफ गेस्ट सीएचसी व टीबी यूनिट लक्सर के इंचार्ज डॉ। अनिल कुमार वर्मा ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों की टीबी के कारण मौत हो जाती है। बताया कि मरीजों की मृत्यु के ग्राफ को कम किया जा सकता है, इसका इलाज सिर्फ डाट्स है। सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मो। सलीम ने बताया कि टीबी एक अत्यंत संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हवा के जरिये फैलता है। जब एक टीबी से ग्रसित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो टीबी के बैक्टीरिया हवा में फैल जाते हैं, जो स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर देते हैं। टीबी के लक्षण वाले मरीजों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर इसकी जांच करानी चाहिए, टीबी होने पर डाट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गोष्ठी में बलबीर पलियाल, योगेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive