-13 साल बाद 22 से 24 सितंबर तक को-ऑपरेटिव में राष्ट्रीय सेमिनार

-यूजीसी ने दी अनुमति, ¨हदी सिनेमा में अभिव्यक्त भारतीय समाज और संस्कृति पर विचार रखेंगे कई लोग

-फिल्म समीक्षक अजय ब्रहम्ताज, बालीवुड से इम्तिजयाज अली, दीप्ति नवल सहित कई कलाकार लेंगे भाग

JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव कॉलेज को नैक द्वारा बी ग्रेड दिये जाने के बाद यूजीसी ने एक और राष्ट्रीय सेमिनार की अनुमति प्रदान की है। 13 साल बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज में यूजीसी के निर्देशन में कोई राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। यह राष्ट्रीय सेमिनार 22 से 24 सितंबर तक होगा। इस सेमिनार का विषय ¨हदी सिनेमा में अभिव्यक्त भारतीय समाज और संस्कृति की दशा व दिशा निर्धारित किया गया है। इसमें फिल्म समीक्षक सह पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज, बालीवुड के इम्तियाज अली, दीप्ति नवल सहित कई एक्टर व फिल्म डायरेक्टर, साहित्यकार, ¨हदी के कई विशेषज्ञ प्रोफेसर अपने विचार प्रकट करेंगे। इस बात की जानकारी को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कॉलेज के प्रिंसिपल सह सेमिनार के अध्यक्ष डॉ एसएस रजी, सेमिनार के संयोजक डॉ अविनाश कुमार सिंह, प्रो इंचार्ज डॉ बीएम पैनाली, डॉ वीके सिंह, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, अशोक कुमार ने यह जानकारी सेमिनार की विस्तृत रिपोर्ट को प्रकाशित करते हुए दी। प्रिंसिपल ने कहा कि फिल्म एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज जुड़ता है और जागृत भी होता है। आज भी ऐसी कई फिल्में बन रही जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं।

भेज सकते हैं शोधपत्र

को-ऑपरेटिव कॉलेज में ¨हदी सिनेमा में अभिव्यक्त भारतीय समाज और संस्कृति की दशा और दिशा पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में शोधार्थी इमेल से अपना शोध पत्र कृतिदेव में टाइप कर भेज सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई है। विस्तृत जानकारी के लिए सेमिनार jcc.hindi@gmail.com पर लिखकर या फिर मोबाइल नंबर 9ब्7क्भ्7म्ब्0ब् पर संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive