-ग्रेजुएट कॉलेज में शिल्प कला पर सेमिनार आयोजित

JAMSHEDPUR(10 May) : ग्रेजुएट कॉलेज के 'अस्मिता' एल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को कॉलेज ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॉलेज बीएड की ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को फ्लावर मेकिंग और सॉफ्ट टॉय बनाने की जानकारी दी गई। इस दौरान रिसोर्स पर्सन मुक्ता सिक्का ने बताया कि ये स्टूडेंट्स भविष्य के आने वाले टीचर्स के रूप में कार्य करेंगी। इन्हें इन शिल्प कलाओं की जानकारी दी जा रही, ताकि आगे चलकर स्कूलों में दूसरे बच्चों को सीपीयूडब्ल्यू क्लासेस के तहत बच्चों के कौशल और विकास कर सके। सेमिनार में चीफ गेस्ट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला उपस्थित रही। सेमिनार का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन एल्यूमिनी की प्रेसिडेंट डॉ। पीएन महंती ने किया। सेमिनार को सफल बनाने में मुख्य रूप से एल्यूमिनी सदस्य पूर्वी घोष, श्वेता दुबे, मधु, निखत नसरीन, अनीता टोप्पो, संगीता बिरूआ, दुर्गा तामसोय, सुष्मिता सेन तथा बीएड टीचर्स इंदू, मीनू, रानी, प्रीति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive