-केसीसी मैथ्स डिपार्टमेंट में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) मैथ्स डिपार्टमेंट में मंगलवार को पार्ट-क् के स्टूडेंट्स ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मो। जकरिया ने स्टूडेंट्स के प्रति प्यार व्यक्त किया और उन का मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल हो जाने के बाद पीएचडी तथा नेट की तैयारी में लगें या अपनी पसंद के अनुसार अन्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाएं, ताकि उनकी शिक्षा का उपयोग उनके जीवन में भरपूर हो सके। प्रोग्राम में जूनियर स्टूडेंट्स ने सीनियर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही उनके सम्मान में रंगारंग प्रोग्राम की भी प्रस्तुती दी गई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने गीत-गजल पेश कर अपने सीनियर्स का भरपूर मनोरंजन भी किया। प्रोग्राम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सोमेन मांझी और ज्योति कुमारी ने किया। मौके पर मैथ्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ। पीसी बनर्जी के अलावा डॉ। मो। रेयाज, प्रो। मो। मोइज अशरफ, डॉ। शाहिद हाशमी, डॉ। बीपी सिंह, प्रो। यासमीन बानो आदि उपस्थित थे। प्रोग्राम को सफल बनाने में उम्मुल निशात, सत्यम तथा रोहित रंजन के मुख्य भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive