JAMSHEDPUR: सोमवार को करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के महिला सेल की ओर से 'एनीमिया प्रॉब्लम न्यूट्रीशियन एंड एलीमिनेशन' विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें एनीमिया से होने वाली परेशानियों, उसके लिए पोषण व बचाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ। कौसर तसनीम ने की। पहले दो सेशन में टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सलाहकार डॉ मौसमी दास घोष ने एनीमिया से होने वाली परेशानियों व उसके बचाव से अवगत कराया। तीसरे सत्र में टीएमएच की वरिष्ठ सलाहकार डॉ। निवेदिता मिश्रा ने न्यूट्रीशियन (पोषण) के विषय में बताते हुए कहा कि भारत में लगभग एक करोड़ लोग एनीमिया से पीडि़त होते हैं। इनमें ज्यादा संख्या औरतों की होती है। इसकी मुख्य वजह शिक्षा की कमी, जागरूकता का अभाव व खान-पान का निम्न स्तर का होना है। भारत में हर तीन में एक महिला एनीमिया की शिकार है और लगभग भ्7.8 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं इससे पीडि़त रहती हैं। शरीर में आयरन की जरूरत को पूरा करने के लिए खाने में चुकंदर, गाजर, टमाटर और हरी पत्तेदार सब्जियों को खान-पान में शामिल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ। मोहम्मद जकारिया विशेष रूप से शामिल हुए, उन्होंने वक्ताओं को स्मृति-चिन्ह भेंट किया और छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रोफेसर सीमा जबीन, प्रोफेसर गीता अलीम, डॉ। विजय लक्ष्मी, डॉ। नेहा तिवारी, डॉ। संध्या सिन्हा, डॉ। फरज़ाना, प्रोफेसर निदा जकरिया एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive