Meerut: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चेप्टर ने वाणिज्य कर की समस्याओं और उनके समाधान के लिए सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार की अध्यक्षता संजीव मित्तल ने की और संचालन अतुल भूषण गुप्ता ने किया। सेमिनार प्रारम्भ करने से पहले डॉ। राजीव अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सभी सुविधाएं कर्मचारियों को प्रदान करने के लिए लिए अधिकृत किया गया है। यहां उद्योगों में कार्य करने वाले कर्मचारियों जो ईएसआईसी के कार्डधारक हैं उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा दी जाएगी। अपर आयुक्त वाणिज्य कर मेरठ जेके चौधरी ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हम तैयार हैं। शासन स्तर से निस्तारण होने वाली समस्याओं को उद्यमी लिख कर भेजें ताकि शासन को अग्रसरित कर सकें। विजय कुमार ने बताया कि उद्यमियों का माल अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाता है। अगर किसी उद्यमी की कोई समस्या हो तो वह वाणिज्य विभाग से संपर्क कर सकता है। सेमिनार में अजय गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, सतीश सिंघल, अजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive