- चीफ इंजीनियर सभागार में ऑर्गनाइज हुआ सेमिनार

- बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों को ईईसीएल के एक्सपर्ट ने दिए स्मार्ट मीटर के बारे में टिप्स

GORAKHPUR: शहर में ईईसीएल और एलएंडटी स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही हैं। गुरुवार को मोहद्दीपुर स्थित चीफ इंजीनियर सभागार में कंपनी की तरफ से एक सेमिनार ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें अधीक्षण, अधिशासी, सहायक व अवर अभियंताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी टेक्निकल जानकारी दी गई। ईईसीएल के कंसल्टेंट रवि सिंह ने अभियंताओं को बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग लेने की जरूरत नहीं होगी। यह मीटर 3जी व 4जी मोड पर काम करता है। इसमें टू वे कम्यूनिकेशन की सुविधा मौजूद है। कनेक्शनों पर लगे पुराने मीटर में वन वे कम्यूनिकेशन की सुविधा थी। स्मार्ट मीटर में उपलब्ध कंज्यूमर्स का डाटा साइबर सिक्योरिटी से सुरक्षित रहेगा। इसके लगने के बाद बिजली चोरी पर अंकुश लगने से राजस्व में वृद्धि होगी। सेमिनार में एसई यूसी वर्मा, एक्सईएन मुदित तिवारी, वीके चौधरी, नवनीत प्रजापति, इंद्रराज यादव, ई बृजेश त्रिपाठी समेत शहरी एरिया के एसडीओ व जेई, मीटर परीक्षण खंड के जेएमटी शामिल रहे।

तीन प्रकार के मीटर्स का करेगा काम

ईईसीएल के कंसल्टेंट रवि सिंह ने बताया कि स्मार्ट बिजली मीटर का इस्तेमाल तीन प्रकार के मीटरों के रूप में किया जा सकेगा। प्री-पेड, पोस्टपेड, नेटमीटर के तौर पर इससे काम लिया जा सकता है। इतना ही नहीं इससे टीओडी बिलिंग भी हो सकेगी। इस मीटर में 35 दिन का डाटा सुरक्षित रहेगा। अगर किसी कंज्यूमर के घर का कनेक्शन 35 दिन कटा रहेगा तो जिस दिन उसका कनेक्शन जोड़ा जाएगा, उसका डेटा तत्काल बिजली विभाग के कंट्रोल सिस्टम पर दिखने लगेगा। इसके साथ ही कंज्यूमर व स्थानीय अफसरों को भी डाटा मिलेगा।

बॉक्स

1.75 लाख का लक्ष्य, लग चुके 1000 मीटर

शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी ईईसीएल और एलएंडीटी कंपनी को मिली है। कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अभी तक कंपनी की ओर से सहरा स्टेट, मोहद्दीपुर, बिछिया और राप्तीनगर में एक हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

स्मार्ट मीटर की खासियत

- स्मार्ट मीटर में लगा रहेगा वोडाफोन का सिम

- आसपास के मोबाइल टावर्स के जरिए सिग्नल बिजली कंपनियों में लगने वाले रिसीवर तक पहुंचेगा।

- बिजली कंपनियों के ऑफिस में मीटर रीडिंग की निगरानी

- कंज्यूमर्स स्मार्ट मीटर को एक एप डाउनलोड कर कनेक्ट हो सकेगा

- कंज्यूमर मोबाइल से मीटर की निगरानी कर सकेगा।

- एप पर कंज्यूमर की रीडिंग आ जाएगी।

- कंज्यूमर जान सकेगा का उसका मीटर तेज चल रहा है या धीमे।

- जब चाहे वह रीडिंग जानकर मीटर सही है या गलत यह जान सकता है।

- कोई फॉल्ट होने पर भी आसानी से जानकारी मिल सकेगी।

-बिजली विभाग चोरी पर रख सकेगा नजर

- स्मार्ट मीटर दोनों कनेक्शनों प्रीपेड या पोस्टपेड पर लगाया जा सकता है

- बिजली मीटर से छेड़छाड़ होने पर अलर्ट मेसेज विभाग को चला जाएगा।

- कंज्यूमर्स बिजली की खपत और मीटर की रीडिंग जान सकेंगे।

- स्मार्ट मीटर में लोड बढ़ाने की भी सुविधा

- स्मार्ट मीटर में पावर चेक करने की सुविधा

- स्मार्ट मीटर से अपने घर का लोड बढ़ाने और घटाने की सुविधा

- मोबाइल के जरिए कंज्यूमर्स अपना बिल भी आसानी से निकाल सकते हैं।

Posted By: Inextlive