-थिएटर इन एजुकेशन पर आधारित शिक्षक ट्रेनिंग सेमिनार का हुआ समापन

-यूएसए से आए मि। डेनियल ए केलिन ने टीचर्स को किया ट्रेंड

GORAKHPUR: गोरखपुर में पहली बार स्टूडेंट्स को एक्ट के माध्यम से पढ़ाने के लिए टीचर्स का म् दिन का ट्रेनिंग सेमिनार 'आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी' में आर्गनाइज हुआ। इसका समापन शनिवार को हुआ। सेमिनार में यूएसए से आए मि। डेनियल केलिन ने टीचर्स को ट्रेंड किया। अलग-अलग स्कूल्स से आए सेलेक्टेड टीचर्स ने एक्ट के जरिए बच्चों को पढ़ाने का तरीका सीखा। अब ट्रेंड टीचर्स स्कूलों में अन्य टीचर्स को भी इससे रूबरू कराएंगे।

ट्रेंड टीचर्स को दिया प्रमाण पत्र

छह दिन तक चले सेमिनार में ख्भ् टीचर्स को ट्रेनिंग दी गई। इसका मेन उद्देश्य स्टूडेंट्स में सब्जेक्ट के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ाना है। इस दौरान स्वागत में आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही और आराधना शाही ने सेमिनार की सराहना की।

सेमिनार के समापन में नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने ट्रेनिंग लेने वाले टीचर्स को एनएसडी त्रिपुरा का प्रमाण-पत्र दिया। प्रिंसिपल संजय सिंह और रीना सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान सृजन सिंह, प्रकृति सिंह, स्वास्तिक सिंह, निधि पांडेय, आरती मौर्या, स्वाती पांडेय, आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive