दरगाह हजरत अब्बास में हजरत अली की प्रशासनिक व्यवस्था एवं सामाजिक न्याय विषय पर हुआ सेमिनार

ALLAHABAD: हजरत अली की करीब चार वर्षो की हुकूमत में सामाजिक न्याय का जो उदाहरण पेश किया गया है। वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अपनी हुकूमत में हर धर्म के मानने वालों के सम्मान और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा था। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि हज एवं वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को दरियाबाद स्थित दरगाह हजरत अब्बास में 'हजरत अली की प्रशासनिक व्यवस्था एवं सामाजिक न्याय' विषय पर हुए सेमिनार में कही।

उन्होंने कहा कि हजरत अली ने न सिर्फ इंसानों के हक व सुरक्षा का ध्यान रखा बल्कि जानवरों और पेड़ों तमक की सुरक्षा बेहतरीन की थी। यदि उनकी विचारधारा को सही ढंग से अपनाया जाए तो आतंकवाद की समस्या का समाधान निकल सकता है। शौकत भारती ने कहा कि हजरत अली ने अपने अनुयायियों को हर धर्म का सम्मान करने की शिक्षा दी थी।

हम सभी को उसको अपने आचरण में लाना चाहिए। अनवार अब्बास ने कहा कि हजरत अली की प्रशासनिक प्रणाली की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम पड़ेगी। नायाब बलियावी, हैदर जैदी, हसनैन मुस्तफाबादी व रुस्तम साबरी ने कलाम पेश किया। अध्यक्षता इमामे जुमा मौलाना हसन रजा जैदी ने की। संचालन शोएब अब्बास खां ने किया।

Posted By: Inextlive