-गणित विज्ञान अध्यापकों की काउंसिलिंग के परिणाम पर रोक

-आठवें चरण की काउंसिलिंग कराने की छूट

-हाइ कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब

सीनियर बेसिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती एक बार फिर लटक गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गणित व विज्ञान विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने परिणाम घोषित करने तथा नियुक्ति पत्र जारी न करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आठवें चरण की काउंसिलिंग पूरी करने की छूट दी है।

खाली पदों की संख्या बताए सरकार

सीनियर बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती की प्रक्रिया करीब तीन साल से पेंडिंग है। भर्ती के लिए सात राउंड की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। आठवें राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को काउंसिलिंग का परिणाम रोकने का आदेश जस्टिस वीके बिड़ला ने सीताराम व अन्य की याचिका पर दिया है। याची के अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी का कहना है कि सातवें चरण की काउंसिलिंग 83 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की गई। आठवें चरण में 84 अंक पाने वालों को बुलाया गया है। सातवें चरण की काउंसिलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है और कहा है कि सरकार खाली पदों की संख्या बताए।

Posted By: Inextlive