शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर बंद हुए। शेयर बाजार में यह तेजी आईटी फाइनेंस और ऑटो शेयरों में तेजी की वजह से आई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 49,303.79 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 486.81 अंक या 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,269.32 अंक के सतर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 49,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 137.50 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 14,484.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 14,498.20 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप गेनर


शुक्रवार को टीसीएस ने दिसंबर तिमाही में 7.2 प्रतिशत बढ़त के साथ 8,701 करोड़ का मुनाफा घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 22 के लिए दोहरे अंक में रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई। इसके बाद सोमवार को आईटी शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 6.09 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद इनफोसिस, एचडीएफसी, मारुति, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और एमएंडएम के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।कंपनियों के प्राॅफिट से निवेशकों में भरोसा

दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, कोटक बैंक और एसबीआई के शेयर बिकवाली की चपेट में आकर 1.92 प्रतिशत तक टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी के मुताबिक, टीसीएस और डी मार्ट की बंपर कमाई की घोषणा से निवेशकों में भरोसा जगा और घरेलू शेयर बाजार में लिवाली हावी हो गई। जिससे बाजार में जमकर खरीदारी हुई और दोनों प्रमुख सूचकांक अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए।FPI ने खरीदे 6,029.83 करोड़ के शेयरएशियाई बाजारों में हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय शेयर बाजार में कारोबार निगेटिव नोट के साथ शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.52 प्रतिशत नुकसान के साथ 55.14 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूट गया। एक डाॅलर की कीमत 73.40 रुपये रही। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई ने 6,029.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh