ग्लोबल स्तर पर भारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ। सेंसेक्स लगातार छठे लुढ़क कर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स में 1115 अंक की गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। कमजोर नोट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत फिसल कर 36,553.60 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत लुढ़क कर 10,805.55 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुईं।इंडसइंड बैंक रहा आज टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद बड़े नुकसान वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर शामिल रहे। कारोबारियों का कहना था कि अर्थव्यवस्था के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा राहत पैकेज नहीं देने और आर्थिक सुधारों की चिंता में ग्लोबल स्तर पर बिकवाली शुरू हो गई।कच्चा तेल 41.68 डाॅलर प्रति बैरल
कोविड-19 से संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका में निवेशकों का भरोसा डिग गया है। इससे भी दुनिया भर के बाजार प्रभावित हुए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.89 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत मंदी के साथ 41.68 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh