बीएसई सेंसेक्स रिकाॅर्ड ऊंचाई तक जाने के बाद बुधवार को 37 अंक फिसल कर बंद हुआ। हाल की लगातार तेजी को देखते हुए निवेशकों ने बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में मुनाफावसूली की जिससे बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 37.40 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 44,618.04 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 4.70 अंक या 0.04 प्रतिशत तेजी के साथ नई ऊंचाई 13,113.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। आरबीआई की नीतिगत दरों की घोषणा से पहले निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली कर ली।कोटक बैंक रहा सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3.28 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.28 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.99 प्रतिशत, एसबीआई 0.5 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 0.72 प्रतिशत तक फिसल गए। लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 0.16 प्रतिशत तक लुढ़क गए।वैक्सीन मंजूरी से बड़े नुकसान से बचा बाजार


बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बुधवार को यूनाइटेड किंगडम ने फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी दे दी। बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन इस खबर से निवेशकों में उत्साह बना शेयर बाजार बड़े नुकसान से बच गया। इधर बाजार को राहत पैकेज की भी उम्मीद जगी जिससे गिरावट थम गई।सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप गेनर

लाभ कमाने वाले शेयरों में ओएनजीसी 4.11 प्रतिशत, एशियन पेट्स 3.74 प्रतिशत और टाइटन 3.48 प्रतिशत तक उछल गए। नवंबर में फेस्टिवल सीजन की वजह से ऑटो कंपनियों की बिक्री बढ़ गई जिससे बजाज ऑटो के शेयर 2.86 प्रतिशत, एमएंडएम 2.53 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.47 प्रतिशत तक चढ़ गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh