घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 134 अंक लुढ़क गया। शेयर बाजार में यह गिरावट वित्तीय शेयरों में बिकवाली की वजह से आई। ग्लोबल स्तर पर मिलेजुले रुख से भी बाजार प्रभावित हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 564.69 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 134.03 अंक या 0.34 प्रतिशत लुढ़क कर 38,845.82 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 11.15 अंक या 0.10 प्रतिशत फिसल कर 11,504.95 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर बिकवाली के दबाव में आकर 2 प्रतिशत तक टूट गए।ग्लोबल स्तर पर मिलाजुला रहा रुख


इसके बाद गेनर लिस्ट में कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाइटन, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एमएंडएम, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली से बेअसर लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रही लेकिन विदेश निवेशकों के बिकवाली करने और वित्तीय शेयरों के फिसलने से बाजार लड़खड़ा गया।कच्चा तेल 43.47 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 249.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.39 प्रतिशत तेजी के साथ 43.47 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.45 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh