शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 171 अंक तक लुढ़क गया। सेंसेक्स में यह गिरावट एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और इनफोसिस में बिकवाली के कारण आई। एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू बाजार पर असर पड़ा।


मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान 430.09 अंक लुढ़कने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 171.43 अंक या 0.45 प्रतिशत लुढ़क कर 38,193.92 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 39.35 अंक या 0.35 प्रतिशत फिसल कर 11,278 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए।टाॅप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टीलइसके बाद इस सूची में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं। दूसरी ओर बिकवाली के दौर में भी टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण रोक देने से दुनिया भर के शेयर बाजार प्रभावित हुए।कच्चा तेल 40.31 डाॅलर प्रति बैरल
वैश्विक नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ और यहां निगेटिव नोट के कारोबार किया गया। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार बड़े नुकसान के साथ बंद हुए। हालांकि यूरोपीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.31 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। दूसरी ओर मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.55 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh