गुरुवार को घरेलु बाजार ने उतार चढाव के बीच अंत में गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स 242 अंक फिसलकर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई)देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच एचडीएफसी ट्विंस और कोटक बैंक में नुकसान से प्रभावित होकर सेंसेक्स गुरुवार को 242 अंक तक गिर गया। 31,362.87 के निचले स्तर को छूने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.37 अंक या 0.76 प्रतिशत कम होकर 31,443.38 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 प्रतिशत फिसलकर 9,199.05 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बुधवार को 232.24 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 65.30 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 9,270.90 अंक पर बंद हुआ था।

ओएनजीसी रहा टॉप लूजर

सेंसेक्स में ओएनजीसी 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके बाद एनटीपीसी, कोटक बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयर्स भी पिछड़े रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक ने 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की। इसके अलावा एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा अन्य लाभार्थियों में रहे। आनंद राठी में हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल), नरेंद्र सोलंकी के अनुसार, बाजार ने सुबह के सत्र में घाटे को रिकवर करने की कोशिश की, लेकिन टिकाऊ वस्तुओं और बैंकिंग क्षेत्रों में बिकवाली हावी रहने के चलते ऐसा हो नहीं पाया।}

Posted By: Mukul Kumar