सर्वोच्च स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 125 अंक फिसल कर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक बार 59737 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 866 अंकों के भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 125.27 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे 59,015.89 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 44.35 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसल कर 17,585.15 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान एक बार निफ्टी 17,792.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 5 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसके बाद भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक तथा नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के बाद बंद हुए।तेज वैक्सीनेशन से सेंसेक्स में तेजी


एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ने तथा वैक्सीनेशन में रफ्तार की वजह से सेंसेक्स 60 हजार के नजदीक पहुंच गया। एफटीएसई तथा एमएससीआई के पुनर्संतुलन के बीच भी सेंसेक्स में तेजी रही जबकि सप्ताह के अंत में मुनाफावसूली के बीच सेंसेक्स नुकसान के साथ बंद हुआ।कच्चा तेल 75.26 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, टोक्यो, सियोल तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.54 प्रतिशत नीचे 75.26 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh